http://profitduniya.blogspot.in/
commodity market

सोने में भरी गिरावट : कमोडिटी बाजार

http://www.bonazcapital.com/free-trial/
ग्लोबल मार्केट में सोने की शुरुआती बढ़त कम हो गई है। ऐसे में घरेलू बाजार में दबाव बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29660 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 29700 रुपये के ऊपर गया था। चांदी की चाल भी सपाट है। एमसीएक्स पर चांदी 41800 रुपये पर नजर आ रही है।

वहीं कमजोर रुपये से घरेलू बाजार में कच्चा तेल मजबूत नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी उछलकर 3360 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी गिरकर 216.8 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी बढ़कर 314.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 1 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 700 रुपये के करीब पहुंच गया है। लेड की चाल सपाट है, लेकिन जिंक में 0.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

एग्री कमोडिटी में सोयाबीन की शुरुआती बढ़त खत्म हो गई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.75 फीसदी गिरकर 3030 रुपये पर आ गया है। नागपुर में सोयाबीन का दाम एमएसपी से काफी नीचे लुढ़क गया है। यहां 2500 रुपये क्विंटल सोयाबीन बिक रहा है। वहीं इंदौर में ये करीब 100 रुपये गिरकर 2600-2900 रुपये क्विंटल पर आ गया है। आज वहां करीब 1800 बोरी सोयाबीन की आवक रही। हालांकि सोयाबीन का प्लांट रेट हाजिर के मुकाबले करीब 300 रुपये ऊपर है।

सरसों पर भी दबाव है। एनसीडीईएक्स पर सरसों 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 4475 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मसालों में जीरे में आज तेज गिरावट आई है और इसका दाम 1.5 फीसदी टूट गया है। धनिया में भी बिकवाली हावी है। साथ ही ग्वार में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है।

अधिक जानकारी के लिए अभी रजिस्टर करे।
http://www.bonazcapital.com/free-trial/
 

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Bonaz Capital. Powered by Blogger.