http://profitduniya.blogspot.in/
commodity tips

फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम घटे

www.bonazcapital.com/free-trial/
पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई, इसके उलट डीजल की कीमतें 31 पैसे प्रति लीटर कम की गई है। संशोधित दरें आज रात से शुरु हो गई हैं। दरों में इस बदलाव के साथ, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 64.21 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 52.59 रुपये/लीटर हो गए हैं।

इस बढ़ोतरी से पहले राजधानी में पेट्रोल 63.47 रुपये, जबकि डीजल 52.94 रुपये/लीटर था। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरी बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं। इसके पहले तेल कंपनियों ने अगस्त 31 को कीमतों में इजाफा किया था। तब कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये और डीजल के दाम 2.67 रुपये बढ़ाए थे।

भारत में डीजल और पेट्रोलकी कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं। तीनों सरकारी कंपनियां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की 1 तारीख से 16 तारीख के बीच औसत तेल कीमत और विदेशी दर के आधार पर कीमत तय करती हैं। कंपनियां इस दौरान रुपये और $ की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।

अभी रजिस्टर करे और कमाए दुगना मुनाफा। 
www.bonazcapital.com/free-trial/
 

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Bonaz Capital. Powered by Blogger.